नवलगढ़: नवलगढ़ में तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में तेज रफ्तार व लापरवाही ने एक एक जिंदगी छीन ली। मिली जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक के पास तेज रफ्तार ट्रोले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, बाय निवासी पूरणमल अपनी बाइक से घूमचक्कर की ओर आ रहा था।