कुम्हेर: महिला विकास एवं शिक्षण समिति सैंत में सामूहिक विवाह चौथे सम्मेलन का हुआ आयोजन
आज रविवार को कुम्हेर के गांव सैंत में महिला विकास एवं शिक्षण समिति सैंत के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों ने एक दूजे के हाथों में और जीवन भर साथ निभाना का वचन लिया, इस मौके पर प्रताप सिंह मेहरावर ने कहा विवाह सम्मेलन केवल वैवाहिक संस्कार तक सीमित नहीं है समाज को एकजुट रहने और एक दूसरे की मदद सहयोग कीप्रेरणा देता