भितरवार: यप्पी नूडल्स के पैकेट में मिले कीड़े, उपभोक्ता ने खाद्य विभाग से की शिकायत
भितरवार नगर में यप्पी कंपनी के नूडल्स पैकेट में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। हरसि रोड निवासी उपभोक्ता नवीन पाठक ने खाद्य विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। नवीन पाठक की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।