स्लीमनाबाद: तिलहरी में युवक पर हमला, हुआ घायल
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तिलहरी में एक युवक के साथ मारपीट कर दो लोगों ने घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कुआं बहोरीबंद निवासी राजाराम बर्मन के साथ तिलहरी में वेयर हाउस के सामने नरेश काछी पिता कोमल काछी व महेन्द्र काछी ने मिलकर मारपीट की और चोट पहुंचाई साथ ही जान से मारने की धमकी दी।