उदयपुर धरमजयगढ़: पटेल फेब्रिकेशन के पास वाहन को साइड देने के चक्कर में युवक की बिजली पोल से टकराकर हुई मौत
मिली जानकारी अनुसार धौराभांठा निवासी राजकुमार यादव सोमवार शाम अपनी बाइक से खुरूशलेंगा की ओर जा रहा था। रास्ते में पटेल फेब्रिकेशन के पास एक वाहन को साइड देने के दौरान उसने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में सड़क किनारे लगे बिजली पोल से जा टकराया।