चूरू: लोक संस्कृति शोध संस्थान ‘नगर श्री’ में हिंदी दिवस पर समारोह आयोजित, साहित्यकारों का हुआ सम्मान
Churu, Churu | Sep 14, 2025 चूरू की लोक संस्कृति शोध संस्थान नगर श्री में रविवार देर शाम तक साहित्य संसद की ओर से हिंदी दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित हुआ। यह संस्था पिछले लगभग 77 वर्षों से साहित्यकारों को सम्मानित कर हिंदी साहित्य की अलख जगा रही है। इस बार बीकानेर के प्रख्यात साहित्यकार राजेंद्र कुमार स्वर्णकार और कोलकाता के चर्चित रचनाकार जयकुमार रुसवा को सम्मानित किया गया।