कैंपियरगंज: कैम्पियरगंज क्षेत्र के बरईपार गांव के निवासी असम राइफल में तैनात जवान का पेट में दर्द होने के बाद कोलकाता में निधन
कैम्पियरगंज के बरईपार गांव निवासी असम राइफल के जवान तेज प्रताप यादव का कोलकाता मे निधन हो गया। 42 वर्षीय जवान को दो दिन पहले पेट दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के पार्थिव शरीर को कोलकाता से विमान द्वारा लखनऊ लाया गया। जवान का शव जब गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया।