डही: डही के अतरसुमा में कार पलटी, कोई जनहानि नहीं, वाहन को हुआ नुकसान
Dahi, Dhar | Sep 29, 2025 डही क्षेत्र के ग्राम अतरसुमा में सोमवार दोपहर 3 बजे अचानक से अनियंत्रित होकर कार वाहन पलट गया इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है मामले को लेकर पुलिस थाना डही से देर शाम प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वाहन दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है वाहन में हुएं नुकसान को लेकर फरियादी के द्वारा अभी तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है।