भांडेर: अयोध्या बस्ती के पास ट्रैक्टर की टक्कर से मकान पर गिरा बिजली का खम्भा, मकान क्षतिग्रस्त, टला बड़ा हादसा
Bhander, Datia | Dec 20, 2025 अयोध्या बस्ती के पास शनिवार शाम करीब 4.40 बजे एक दुर्घटना घटित हुई। मेन बाजार से उत्तरप्रदेश के मोंठ की ओर जा रहा एक महिंद्रा ट्रैक्टर सड़क किनारे लगे 11 केवी विद्युत लाइन के खंभे से टकरा गया। जानकारी के अनुसार खंभा दिनेश साहू के घर के पास स्थापित था। ट्रैक्टर की टक्कर से विद्युत खंभा उखड़कर दिनेश साहू के मकान पर गिर गया, जिससे मकान में करंट फैल गया।