गुरूर: ग्राम भोथली में ट्रैक्टर से गिरकर 45 वर्षीय महिला की मौत, वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज
Gurur, Balod | Oct 14, 2025 हीराबाई कुंभकार उम्र 45 वर्ष ट्रैक्टर में बैठकर ग्राम भोथली से अपने गृहग्राम आमदी की तरफ जा रही थी, ट्रैक्टर की स्पीड अधिक एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से ट्रैक्टर में बैठी महिला अचानक नीचे गिर गई, महिला को गंभीर चोंट आने पर तत्काल CHC गुरूर मे लाया गया था, जंहा इलाज के दौरान डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।