तिलोई: फुरसतगंज में नौ दिन पूजन के बाद माता रानी की धूमधाम से विदाई
Tiloi, Amethi | Oct 2, 2025 गुरुवार को शाम करीब 4 बजे नवरात्रि के नौ दिन पूजन-अर्चन के बाद दशहरे के दिन भक्तों ने माता रानी की नम आंखों के साथ बिदाई की। नहर कोठी चौराहे पर माता रानी के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।