रहुई: भागन बिगहा बाजार में जर्जर सड़क और धूल से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन
Rahui, Nalanda | Sep 15, 2025 रहुई प्रखंड के भागन बिगहा बाजार में बना सर्विस रोड में मालवाहक और भारी ट्रक के आवागमन से सड़क जर्जर हो गया है। ओवरब्रिज रहने के बावजूद भी ट्रक सर्विस रोड से होकर गुजरती है जिससे सड़क पर गड्ढे की भरमार लगी है। इसी से परेशान होकर दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह 11 बजे प्रदर्शन किया। ग्रामीण गिरजा देवी, सुनील कुमार, गौतम कुमार, उत्तम यादव, निक्की कुमार।