चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा, नर्रा, तेलो समेत सभी क्षेत्रों में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती घरों से घाटों के लिए निकले इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। छठ घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है जहां अस्ताचलगामी भगवान सूर्य देव् को 4 बजे से 6 बजे के बीच अर्घ्य दिया गया। चंद्रपुरा नर्रा, पपलो, तारानारी, तेलो, कोदगाहीर, बंदियों तरंगा, चंद्रपुरा, दुगदा, भंडारीदाह, दामोदा नदी एवं तालाबो....