झांसी: झांसी के बड़ागांव में जिम में 12वीं के छात्र ने दी जान, 4 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद, पुलिस जांच में जुटी
Jhansi, Jhansi | Dec 20, 2025 झांसी के थाना बड़ागांव कस्बे में एक 12वीं के छात्र अस्मित अहिरवार ने जिम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, अस्मित जिम में पार्ट-टाइम काम करता था। शुक्रवार देर रात वह जिम पहुँचा, जहाँ उसने शराब का सेवन किया और फिर मफलर के सहारे फंदा लगा लिया। पूरी घटना जिम में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।