शंभूगंज: वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में हाट शेड का मलबा फैला रहने से श्रद्धालु परेशान
शंभूगंज वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में तोड़े गए हाट शेड का मालवा फैला रहने से श्रद्धालु परेशान है। शनिवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे मंदिर समिति के अध्यक्ष नवल राम उर्फ देवी ने बताया की महीनो पूर्व ही अज्ञात लोगों के द्वारा हाट शेड को तोड़कर ध्वस्त कर दिया था। जिसका मालवा मंदिर परिसर में फैला हुआ है। जिससे दुर्गा मेला में श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है।