शाहाबाद: मतवाली गांव के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति को 312 बोर की अवैध बंदूक व दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, व्यक्ति जेल
थाना पटवाई पुलिस ने मतवाली गांव के पास से एक व्यक्ति को 312 बोर की अवैध बंदूक दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया न्यायालय ने व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए जिला जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने मीडिया को भेके प्रेस नोट में लिखा है कि रविवार की शाम तीन बजे एक व्यक्ति के कब्जे से एक बंदूक दो जिंदा कारतूस संग पकड़ा है।