कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के पंचमोहली के निवासी और स्वर्गीय असीम घोष के पुत्र, 20 वर्षीय राणा घोष 31 दिसंबर से लापता हैं। उनके चचेरे भाई सोमनाथ घोष ने कुमारधुबी ओपी में शनिवार की सुबह 10 बजे राणा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सोमनाथ ने बताया कि राणा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह आसपास के एक होटल में काम करता था। वह घर भी आता रहता था।