मनसाही: रामनगर भट्ट चौक के पास दिए की लौ से घर में आग, कपड़े, बर्तन और नकदी जलकर राख
मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत अंतर्गत रामनगर भट्ट चौक समीप बीते देर रात्रि सोमवार को फकीर चंद्र राय के घर में जल रहे दिये की लौ से आग लग गई और देखते ही देखते घर में रखे कपड़ा, बर्तन, नगदी, चौकी सहित सब कुछ जल कर राख हो गया। वहीं आग की लपटे देखकर आसपास के लोग एकजुट होकर आस पास के घरो को जलने से बचा लिया।