एत्मादपुर: रामबाग से गुम हुई 5 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने खोजकर परिजनों के किया सुपुर्द
Etmadpur, Agra | Jun 9, 2025 थाना एत्माद्दौला पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है, जिसमें रामबाग से 15 वर्ष से बच्ची कहीं गुम हो गई, परिजनों उसे ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिली, इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने तत्काल बच्ची को खोजने के लिए 4 टीमों का गठन किया, टीमों ने सीसीटीवी कैमरा की माध्यम से बच्ची को खोज लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया, परिजनों ने पुलिस की सराहना की है।