सुकमा: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग (अधिवक्ता) की सदस्य दीपिका शोरी ने आयोजित की प्रेसवार्ता
Sukma, Sukma | Sep 16, 2025 सुकमा की खबर स्लग छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग सदस्य दीपिका शोरी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बस्तर संभाग में बालिक,नाबालिक महिलाओं के लापता होने का खुलासा किया,महिला आयोग की सदस्य ने प्रेसवार्ता में सनसनीखेज खुलासा किया,बस्तर संभाग के सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर इलाके में कई बालिक, नाबालिग महिलाएं गायब,सुकमा में 14,दंतेवाड़ा में 35, बीजापुर में 5 लापता बताया।