अखिल भारतीय भुइया समाज कल्याण समिति की शबरी पूजा मनाने को लेकर आवश्यक बैठक यज्ञ मंडप चबूतरा पर जादो भारती की अध्यक्षता में सोमवार को लगभग 3 बजे आयोजित की गई। बैठक का संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष संजय भुइया के द्वारा किया गया। बैठक में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई। भुइया समाज के उपस्थित सदस्यों ने शबरी पूजा के महत्व औ