अनूपपुर: जिले के 568 ग्रामों में पीएचई विभाग ने फील्ड टेस्टिंग किट बांटे
अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में पेयजल की शुद्धता जांचने के लिए जनस्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग द्वारा पहल की गई है। विभाग ने जिले के कुल 568 ग्रामों में फील्ड टेस्टिंग किट (FTK) उपलब्ध कराए हैं। इन किटों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर पानी की गुणवत्ता की जांच की जा सकेगी।