थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के कालीमिट्टी कटिघरा के पास दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई,जिसमें बाइक सवार चार लोग घायल हो गए हैं, हालांकि घटना की सूचना पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां पर डॉक्टरों ने बाइक सवार चालक विजय राठौर पुत्र रामनरेश नि काली मिट्टी और कुलदीप पुत्र राधेलाल नि0 ग्राम कटिघरा मृत घोषित दिया हैं