महाराजगंज: टोडरपुर के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा, चालक घायल
17 सितंबर बुधवार सुबह 7 बजे सवारियों को छोड़कर वापस आ रहा ऑटो, बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। गनीमत यह रही रिक्शा में अन्य सवारियां नहीं बैठी थी। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।