बस्ती: बस्ती जिले में ड्रोन और चोरी की अफवाह के चलते क्षेत्राधिकारी ने आज सदर में पीआरबी 112 के साथ की गोष्ठी
Basti, Basti | Sep 15, 2025 बस्ती जिले में चोरी एवं ड्रोन के अफवाहों के चलते क्षेत्राधिकारी सदर ने पीआरबी 112 के साथ गूगल मीट के माध्यम से किया गोष्ठी वही या गोष्टी आज सोमवार शाम 4:00 बजे क्षेत्राधिकारी सदर ने किया उन्होंने बताया कि कई अहम निर्देश पीआरबी 112 को दिए गए हैं