आरंग: ग्राम निसदा पुल के पास ठेला में शराब पिलाते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
Arang, Raipur | Mar 9, 2024 रायपुर के आरंग क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निसदा पुल के पास कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो कि लोगों को ठेला में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने का काम कर रहा था।