आरोन: हिनोतिया गांव के पास तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल, एक की मौत, मामला दर्ज
Aron, Guna | Sep 24, 2025 आरोन थाना क्षेत्र में हिनोतिया गांव के पास 8 सितंबर 2025 को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 24 सितंबर को थाना में दर्ज FIR में पुलिस ने बताया, बाइक चालक सचिन कोरी उसके दोस्त भगवान सिंह बंजारा सौरभ कोरी गेहूंखेड़ा से सिरोंज जा रहे थे। बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर घायल राज बंजारा की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामला दर्ज किया है।