पंचकूला: 29 मई को 11:00 से 11:15 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट, डीसी ने लघु सचिवालय पंचकूला में आमजन से सहयोग मांगा
पंचकूला जिले में ‘ऑपरेशन शील्ड‘ के अंतर्गत 29 मई को एक चिन्हित क्षेत्र में व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में राहत एवं बचाव दलों की शीघ्र और सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित करना है। उन्होने विभागीय अधिकारियों के साथ ‘ऑपरेशन शील्ड‘ को लेकर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।