फतेहपुर जिले के चौक के पनि मोहल्ले में एक हत्या युक्त शव बंद घर के अंदर मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देख जहां हड़कंप मचा रहा है। वहीं मृतक के गले मे चाकू मारकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि लल्लू सोनी का मकान है और यह अपने पड़ोसी को लगभग दो वर्ष पूर्व बिक्री कर दिया था। पैसा पूरा न मिलने पर दोनो के ताले लगे थे। बंद घर के अंदर मिला है शव। शिनाख्त का प्रयास