लालगंज: जीयनपुर में बसपा के तत्वाधान में मान्यवर काशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई, बनाई गई रणनीति
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर स्थित कार्यालय पर सोमवार शाम को बसपा के तत्वाधान मान्यवर काशीराम के 19 वें परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक की गई । बैठक में बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बसपा पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 9 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में मान्यवर काशीराम जी का 19वां परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा ।