काको: प्रेम विवाह के 1 वर्ष बाद अश्लील वीडियो वायरल करने पर युवती ने तोड़ा रिश्ता, मारपीट और रेप का किया प्रयास
Kako, Jehanabad | Sep 16, 2025 जिले के भलेवार ओपी क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने गांव के पास के ही गांव के एक युवक से करीब 1 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद प्रेमी के परिवार के दवाब और अश्लील वीडियो वायरल करने पर उसने,प्रेमी से रिश्ता तोड़ लिया। जिसके बाद मंगलवार को युवती किसी काम से दक्षिणी सूर्य मंदिर जा रही थी। तभी पूर्व प्रेमी ने उसे घायल और रेप की कोशिश किया।