निवाड़ी: कलेक्टर ने अवैध खनन मामले में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य क्रेसर संचालक को ₹26.50 करोड़ की रिकवरी का नोटिस जारी किया
Niwari, Niwari | Sep 26, 2025 निवाडी ज़िले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोपालपुरा ग्राम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के परिजन के द्वारा संचालित क्रेसर के संचालक को अवैद्य खनन उत्खनन की जांच टीम की रिर्पोट उपरांत उन्हे 26 करोड 49 लाख की रिकवरी का नोटिस जारी कर समय सीमा में जमा करने का आदेश कलेक्टर लोकेश कुमार जागिंड ने दिये है। जिसकी जानकारी निवाड़ी कलेक्ट्रेट से आज प्राप्त हुई है।