उमरेठ: उमरेठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर, 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, सिर में आई चोट
उमरेठ में अज्ञात वाहन की टक्कर से गुरुवार को युवक घायल हो गया। युवक को तीन बजे परासिया अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर घायल होने के कारण उपचार के लिए 4 बजे छिंदवाडा रिफर कर दिया गया।युवक सुरेंद्र राज शीलू गोरखाढाना उमरेठ का निवासी है। वह अपनी बाईस से कहीं जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसे चोट आई। किसी ने एंबुलैंस को काल कर दिया।