चुरचु: छोटी दिवाली पर चुरचु के बाजारों में रही रौनक, मिट्टी के दीयों और मिठाइयों की हुई ज़बरदस्त बिक्री
छोटी दिवाली पर चुरचु के बाजारों में रौनक, मिट्टी के दीयों और मिठाइयों की रही जबरदस्त बिक्री दीप उत्सव का महापर्व दीपावली आज दीपों के महापर्व दीपावली से पूर्व रविवार को छोटी दिवाली के शुभ अवसर पर चुरचु शहर पूरी तरह रोशनी और खुशियों से नहा उठा। सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मिठाई की दुकानों, सजावटी सामान, दीयों और मोमबत्तियों के स्टॉल पर है।