भैंसदेही: चिचोलाढाना में रपटा निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने कंक्रीट न डालने की शिकायत कर जांच की मांग की
ग्राम पंचायत मच्छी के ग्राम चिचोलाढाना में चल रहे 8 लाख 26 हजार रुपये के विकास कार्य में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बनाए जा रहे रपटा मे डाले गए पाइप पोल के नीचे सीमेंट कंक्रीट नहीं डाला गया है। इससे पाइप पोल की मजबूती संदेह के घेरे में है ग्रामीणों का कहना है कि बिना कंक्रीट के पोल कभी भी झुक सकता है।