दावथ: बभनौल गांव के समीप लाइन होटल संचालक के साथ मारपीट के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Dawath, Rohtas | Nov 18, 2025 दावथ थाना क्षेत्र के एन एच 319 पर स्थित भारतीय पेट्रोल पंप के सामने साधु लाइन होटल पर सोमवार के रात्रि में चार लोगों के द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। बताते चले की बभनौल निवासी मीना देवी अपने पति किशोर प्रजापति दोनों बेटे गुड्डू प्रजापति व विक्रमा प्रजापति के साथ मिलकर होटल का संचालन करती है। मीना देवी ने बताया कि सोमवार रात्रि 10 बजे होटल बंद