थाना बड़गांव पुलिस ने पति की हत्या की साजिश में शामिल फरार चल रही आरोपी पत्नी को पुलिस ने शुक्रवार शाम 4 बजे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल थी और घटना के बाद से लगातार फरार चल रही थी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को गांव शिमलाना निवासी संदीप पुत्र मोहर सिंह ने बडगांव थाने में तहरीर दी थी।