नैनपुर: पाटा सिहोरा और कुर्ला के बीच पुलिया से टकराकर बाइक सवार की मौत, पिंडरई चौकी पुलिस कर रही है जांच
Nainpur, Mandla | Oct 22, 2025 विकासखंड नैनपुर के ग्राम पाटासिहोरा और कुर्ला के बीच पुलिया से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई जानकारी अनुसार पिंडरई पड़रिया निवासी सत्येंद्र पिता अमृत लाल यादव उम्र 23 वर्ष कुर्ला मेले में गया था। लौटते समय कुर्ला एवं पाटासिहोरा के बीच पुलिया से टकराने से उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार रात्रि की है बुधवार सुबह 10 बजे पुलिस को जानकारी मिलने पर कार्यवाही की गई