अतरौली: छर्रा की 12वीं कक्षा की छात्रा एक दिन के लिए बनी DSP, जनसुनवाई के दौरान कई मामलों का किया निस्तारण
अलीगढ़ के थाना छर्रा इलाके में मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाये जा रहे विशेष अभियान में 12वीं क्लास की छात्रा एक दिन के लिए डीएसपी बनी। भक्ति गुप्ता एक दिन के लिए डीएसपी बनाई गई। डीएसपी बानी भक्ति गुप्ता ने जनसुनवाई के दौरान की मामलों का निस्तारण किया।