नवागढ़: शिवरीनारायण पुलिस ने 22 किलो 850 ग्राम गांजा कार में परिवहन करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, भेजा न्यायिक रिमांड में जेल
शिवरीनारायण पुलिस ने 22 किलो 850 ग्राम गांजा को कार में परिवहन करने वाले आरोपी बबलू कुमार साहू, अर्जुन चंद्राकर को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट 20 (B), 29 के तहत जुर्म दर्ज किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी, बलौदाबाजार-भाठापारा जिले की नगर पंचायत लवन के रहने वाले हैं।