हरदा: यूरिया के लिए किसानों की रातभर लाइनः हरदा में तीन काउंटर से वितरण, महिलाएं भी लाइन में लगी। #jansamasya
Harda, Harda | Sep 16, 2025 हरदा में यूरिया वितरण की व्यवस्था चरमरा गई है। किसानों को खाद लेने के लिए सोमवार शाम से ही लाइन में लगना पड़ा। बारिश और मच्छरों के बीच रात गुजारने के बाद भी मंगलवार को भी यूरिया नहीं मिल पाया है। डबल लॉक सिस्टम से खाद वितरण के दौरान मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक किसानों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं। सुबह 8 बजे से खाद का वितरण शुरू हो गया था।