फरेन्दा तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा व बीडीओ अतुल कुमार ने ग्राम सभा मधुकरपुर महदेवा में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार ने दिए गए शिकायत के आधार पर जॉच किया। बीडीओ अतुल कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर उन्होंने पत्र में भूसा कम मूल्य पर खरीदने, ठंड में पुआल की कोई व्यवस्या नहीं होने, पुष्टाहार चोकर बेचने और जानवरों को जूट के बोरे ढ़कने