बांसवाड़ा: बांसवाड़ा जिले में विभिन्न स्थानों पर चोरी और लूट के आरोपी को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने दर्जनों लुट का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। बुधवार रात 8:00 बजे सदर थाना पुलिस ने थानाधिकारी बुदाराम विशनोई ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी देते हुए बताया साथियो के साथ मिलकर बांसवाड़ा जिले मे विभिन्न स्थानों पर चोरी, दर्जनों लूट के आरोपी रमेश उर्फ रमिया पिता भाणजी निनामा निवासी खेरड़ाबरा थाना भुंगड़ा को गिरफ्तार किया गया।