शाम्हो अकहा कुरहा: पिपल गंगा घाट पर मृत्यु भोज में आए युवक की डूबने से मौत, दूसरे दिन भी शव नहीं मिला
*पिपल गंगा घाट में मृत्यु भोज में आए युवक की डूबने से मौत, दूसरे दिन भी नहीं मिला शव* शाम्हो थाना क्षेत्र के पिपल गंगा घाट पर शुक्रवार को एक दुखद हादसा सामने आया, जिसमें मुंगेर जिले के सिंघिया गांव निवासी 25 वर्षीय सुमंत कुमार की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। सुमंत अपने बहनोई उदय यादव के पिता सुरेश यादव के मृत्यु भोज में शामिल होने के लिए बिजुलिया