जयपुर: धोखाधड़ी के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी के बीके सिंह ने बताया।
Jaipur, Jaipur | Sep 21, 2025 21 सितंबर दिन रविवार दोपहर 2:00 बजे बंसीलाल भोपालगढ़ जिला जोधपुर का निवासी ।जोकी कक्षा 12वीं में वर्ष 2017 में अनुत्तीर्ण होने पर प्रिंस सैनी ने टोनिक्स वर्ल्ड कंपनी जिसमें प्रिंस सैनी ने जॉन सिस्टम की सॉफ्टवेयर कंपनी की स्थापना की 54 व्यक्ति को धोखाधड़ी कर प्रत्येक से ₹12000 कुल 648000 प्राप्त किया एवं फिर से उसने कंपनी बंद कर दी।