कोटड़ी: सवाईपुर क्षेत्र में बेमौसम बारिश से फसले बर्बाद, फिर अंकुरित हुई मक्के की फसल, किसानों को नुकसान#jansamasya
सवाईपुर कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दिनों सप्ताह भर तक लगातार चली बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है । धूप न निकलने और अत्यधिक नमी के कारण खेतों में कटी हुई मक्का की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है । किसानों ने आज गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे बताया कि बारिश के कारण कटी हुई मक्का की फसल खेतों में पानी भर से खराब हो गई ।