जलडेगा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बालू का कारोबार चल रहा है फलस्वरूप नदी नालों पर विपरीत प्रभाव पड़ने के साथ सरकार का राजस्व हानि भी हो रही है, जलडेगा प्रखंड क्षेत्र के कारीमाटी,टाटी,ओडगा,कुटुंगिया, बलडेगा लुड़गी नदी, पर्यटन स्थल सातकोठा सहित विभिन्न इलाकों के नदी नालों में जगह-जगह बालु तस्करों द्वारा बालु संग्रहण कर जंगलों में रखा गया है तथा धर पकड़ का ह