बीघापुर: पंसरिया में पूर्व सांसद ने दिव्यांग को भेंट की ट्राई साइकिल
Bighapur, Unnao | Sep 29, 2025 पंसरिया पहुंची पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दिव्यांग मोहम्मद शरीफ पुत्र सज्जन निवासी लालगंज द्वितीय को ट्राई साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्व सांसद ने कहा कि उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक दिव्यांग लोगों को उपकरण उपलब्ध कराया जाए उसके लिए सदैव प्रयास रहता है ट्राई साइकिल वितरण के समय सपा नेता अंकित सिंह परिहार रहे।