मुज़फ्फरनगर: बाप नंबरी और बेटा दस नंबरी, शराब की दुकानों में फैला रहे आतंक, 12 साल के चोर की खतरनाक जुर्म की कहानी
मेरठ का शातिर बाप-बेटा मुजफ्फरनगर में पकड़ा गया। दोनों शराब की दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बेटा केवल 12 साल का है, लेकिन छह बार जेल जा चुका है और पिता से भी ज्यादा शातिर है। नोएडा में किराए के मकान से बाइक पर आकर वारदात करते थे। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया। कई बार काउंसलिंग के बावजूद बेटा अपराध से नहीं रुका।