नानपारा: मटेरा चौराहे पर एसडीएम के वाहन और कार में टक्कर, दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त, कम स्पीड से हादसा टला
मटेरा चौराहे पर एसडीएम की गाड़ी बहराइच से नानपारा जा रही थी उसी समय बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैना नेवरिया शाखा प्रबंधक अपनी कार से बैंक जा रहे थे असवा रोड पर मोड़ लेते समय दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हालांकि वाहनों की गति कम होने काम कोई जनहानि नहीं हुई चालक और सवार सभी सुरक्षित रहे पुलिस ने पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया